शुक्रवार, 22 जनवरी 2010

THIS IS DEDICATED TO MY BROTHER DEEPAK AND SISTER-IN-LAW DIYA


सागर में मोती कोई खोज न पायें,
आपके चेहरे पर  कभी उदासी न छाये!!

जीवन की अभिलाषा ही मेरी पहचान है,
आपके सपनो को मिले मंजिल यही मेरी दुओं की उड़ान है!!

सोच का सागर गहराता है,
बस आपको देख मन हमेशा मुस्कुराता है!!
ये कैसा संयोग है दीपक का दिया से ,
यही सोच मन का सागर लहराता है!!
ख़ुशी में हम क्या दुआ देंगे,
दुःख न मिले कभी ऐसा एक पता देंगे!!

कभी घूम क आना प्यार के सागर में ,
जहाँ अपनों के साथ मिलेंगे!!



बुधवार, 20 जनवरी 2010

न जा कहीं ......

एक पल के लिए हम मिले थे यहाँ.......दूजे पल में कियूं जुदा हो गए.......कियूं जुदा हो गए......
इस ज़मीन और आसमान के बीच दो पंछी न जाने कहाँ खो गए......... कहाँ खो गए...........
मेरी आहों में तेरी साँसे बसी, तेरी खुशबु में है छुपी मेरी आरजू......
जाने कियूं तू मुझसे खफा हो गया.....जाने कियूं तू मुझे तनहा छोड़ गया....... छोड़ गया..........
क्या तुझे अब मुझ पर यकीन न रहा क्या तेरा अब मुझसे कोई वास्ता न रहा...... न रहा
ऐ खुदा मुझे दे दे अपनी पनाह.......जीना नही मुझे अब उसके बिना.......उसके बिना.........